बागडोगरा वन विभाग संयुक्त अभियान चलाकर काफी मात्रा में चोरी की साल लॉग्स ( लकड़ी ) बरामद किया

Liveaapnews: खोरीबाड़ी। घोषपुखुर व बागडोगरा वन विभाग संयुक्त अभियान चलाकर काफी मात्रा में चोरी की साल लॉग्स ( लकड़ी ) बरामद किया है। मामले में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए व्यक्ति गोविंदा बास्कि (22) कीस्टोपुर बागडोगरा का बताया गया। कर्सियांग डिवीजन डीएफओ हरिकृष्णण पीजे ने बताया एनएच 31पर हंसकुंआ इलाके में दुर्घटनाग्रस्त पीकअप वाहन में अवैध लकड़ी होने की प्राप्त सूचना के आधार पर घोषपुखुर वन विभाग कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त एक पिकअप वैन नंबर डब्ल्यूबी 73 एफ 0234 में वन विभाग कर्मी पिकअप वैन से लकड़ी बरामद की । मद्देनजर उक्त पीकअप वाहन को जब्त कर लिया गया। इसके बाद बागडोगरा पुलिस की मदद से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । और वाहन को रेंज कंपाउंड में लाया । फिर पूछताछ में हिरासत में लिए व्यक्ति से पता चला कि चोरी की साल लॉग्स को डांगीबाड़ी, गलगलिया, बिहार में भी रखा गया है । उसके बाद घोषपुकुर व बागडोगरा रेंज और गलगलिया पुलिस की मदद से संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर 10 पीस साल लॉग और कुछ साल बटम बरामद किए गए। बताया गया की अभियान में कुल लगभग 250 सिएफटी साल जब्त किया गया। जब्त साल की कीमत करीब नौ लाख रुपये आंका गया। उल्लेखनीय है की मंगलवार को चोरी के लकड़ी से लदे पिकअप वैन घोषपुकुर की ओर जा रही थी । बारिश के कारण अनियंत्रित होकर पिकअप वैन बागडोगरा के हंसखोवा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई । दुर्घटनाग्रस्त पीकअप वैन में लकड़ी होने की सूचना वन विभाग को दिया गया। वन विभाग कर्मी मौके पर पहुंच लकड़ी लदे वाहन को कब्जे में लिया था। वन विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें