news bazar24: नक्सलबाड़ी। आठवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय खपरैल में राष्ट्रीय खेल दिवस-2022 के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय और बाहय सीमा चौकी पशुपति फाटक, ओकैटी, बाग्खोरे, टीनग्लिंग, लोहागढ़, बारामनिरामजोत के कार्य क्षेत्र में विभिन्न तरह के खेल कूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इसी क्रम में बाहय सीमा चौकियों के इलाके में जवानों और बॉर्डर क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं के साथ वॉलीबॉल व फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया तथा 8वी वाहिनी मुख्यालय के प्रागंण में भी वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों और जवानों के बीच वॉलीबॉल मैच खेला गया और विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया | इस कार्यक्रम में श्री योगेश कुमार सैनी उप कमांडेंट, श्री पप्पू चकमा उप कमांडेंट ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों का हौसला अपजाई किया |
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें