नक्सलबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 8 वीं वाहिनीं, खपरैल की बाहय सीमा चौकी बारामनिराम्जोत ( ब्लॉक नक्सलबाड़ी ) क्षेत्र के अंतर्गत बारामनिराम्जोत गाँव में मानव कल्याण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय हस्तनिर्मित आभूषण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन पप्पू चकमा, कार्यवाहक कमांडेंट ( 8 वीं वाहिनी ) ने किया | इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत विधिवत तरीके से किया गया | इस कार्यक्रम के दौरान 8 वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल की बाहय सीमा चौकी बारामनिराम्जोत के सीमावर्ती इलाकों की 20 महिलाओं का चयन किया गया था , जो इस प्रशिक्षण को पुरा करने के बाद अपने रोजगार का माध्यम बना सके | इस अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट , 8 वीं वाहिनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ 14 दिसम्बर 2021 को किया गया था जिसमें सीमावर्ती इलाके की चयनित महिलाओं को दीप प्रोफेशनल स्किल फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था | कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया और कहा कि एसएसबी हमेशा सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों के लिए कुछ न कुछ कल्याणकारी कार्य करती रहती है और आगे भी सीमावर्ती लोगों के लिए करते रहेंगे जिसमें सभी को इसका लाभ मिल सके |
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें