बासनडुबी गांव में  चोरों ने  06 घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ले गए

खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया थाना क्षेत्र के बासनडुबी गांव में अज्ञात चोरों ने एक ही रात कुल 06 घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों की सम्पत्ति चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जाँच की। वहीं घटना को लेकर पीड़ित राखी महतो पति- शिवपूजन महतो साकिन- बासनडुबी थाना गलगलिया जिला-किशनगंज के फर्द बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध गलगलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज पश्चात पुलिस जाँच में जुट गई है। पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिए गए अपने बयान में पीड़ित राखी महतो ने बताया कि 30 जनवरी की रात वे लोग सपरिवार खाना खाकर करीब 11 बजे सो गए थे। सुबह जब 06 बजे नींद खुली तो देखा गया कि घर के पीछे की ओर सेंध काटा हुआ है। घर के सभी लोग घर में रखे टीन के बक्से व अन्य सामानों की जाँच की तो देखा कि बक्से का ताला टूटा हुआ है और बक्से में रखे नकद तीन लाख रुपया के अलावे आठ आना भर का सोना का झुमका, चार-चार भरी चांदी का पायल और माला एवं काँसा का लोटा, थाली, ग्लास बक्से से गायब है। वहीं घर से दो अटैची भी गायब पाया गया, मगर घर के पिछवाड़े में दोनों अटैची खाली पड़ी मिली अटैची से साड़ी और अन्य वस्त्र को निकाल कर चोर के द्वारा वहीं छोड़ दिया गया था। पीड़ित राखी महतो ने बताया कि उसके पड़ोसी हरिकांत दास के घर भी सेंधमारी कर चोरी किया गया है। वहीं गाँव के और अन्य 04 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाँव में एक ही रात अज्ञात चोरों ने इसके अलावे अन्य चार घर जिसमें सीमा चौहान के घर से नकद 40 हजार एवं चाँदी का गहना, गनौर महतो के घर से एक मोबाइल,तारा देवी के घर से 40 हजार नकद व जेवर,राजन सिंह के घर से 15 हजार नकद की चोरी हुई है जिससे पूरे गाँव में भय व्याप्त है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना कांड सं-07/2022 दर्ज कर पुलिस इसके उद्भेदन में जुटी हुई है।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें