खोरीबाड़ी । भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 8वीं बटालियन अंतर्गत बाह्य सीमा चौकी नयाबस्ती के जवानों ने तस्करी से पहले मवेशीयों के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए व्यक्ति का नाम मोहम्मद नजरुल बताया गया। मिली जानकारी अनुसार सशस्त्र सीमा बल कि 8वीं वाहिनीं बाहय सीमा चौकी नयाबस्ती ने नियमित गस्ती के दौरान भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुस रहे एक व्यक्ति को मवेशीयों के साथ भारतीय सीमा स्तम्भ 85/4 के नजदिक पकड़ा I उक्त युवक को मवेशी से संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह नहीं दिखा सका। इसके बाद नेपाल से अवैध रूप में लाए तीन मवेशियों को जब्त करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया गया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात हिरासत में लिए युवक तथा जब्त मवेशियों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। वहीं नक्सलबाड़ी थाना पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए हिरासत में लिए युवक को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्र की रक्षा व अपने कार्य क्षेत्र में शांति बनाये रखने के साथ साथ असामाजिक कार्यकलापों व तस्करी को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदा नाका व गस्ती करती रहती है और किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए सदा तैयार रहती है I