खोरीबाड़ी । फांसीदेवा पुलिस ने अभियान चलाकर बिधाननगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग के दौरान एक ट्रक से काफी संख्या में मवेशियों को बरामद किया गया है। जिसके बाद मवेशी तस्करी के आरोप में ट्रक चालक व सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों की पहचान डालखोला निवासी अंसार रेजा और बिहार के गोपालगंज निवासी अक्षय लाल यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी अनुसार एक ट्रक के माध्यम से बिहार से असम के रास्ते बांग्लादेश में मवेशी तस्करी की योजना थी। लेकिन, गुप्त सुचना पर बिधाननगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने उक्त ट्रक से 28 मवेशियों को बरामद किया। मवेशी से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं दिखाने पर मवेशियों से लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया। साथ ही चालक व सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को गिरफ्तार दोनों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है।