खोरीबाड़ी। तृणमूल कांग्रेस पार्टी की ओर से मंगलवार को खोरीबाड़ी ब्लॉक अन्तर्गत बिन्नाबाड़ी अंचल के नयाहाट में कोविड नियमों का पालन करते हुए योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित योगदान कार्यक्रम में अन्य पार्टियों को छोड़कर कई परिवार तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए । सभी को तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष पापीया घोष व कार्यकर्ता ने पार्टी का झंडा थमाकर शामिल किया । जिलाध्यक्ष पापिया घोष ने कहा मां, माटी, मानुष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिना भेदभाव के सभी के लिए काम करती है। पार्टी कार्यकर्ता जनहित में कार्य करने को तत्पर है । इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता राज्य सरकार के कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा विचार विमर्श पश्चात ही पार्टी में योगदान की जा रही है । उन्होने बताया मंगलवार को बिन्नाबाड़ी अंचल के नयाहाट में कोविड नियमों का पालन करते हुए आयोजित योगदान कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाओं व पुरुषों ने भाजपा, वामफ्रंट आदि पार्टियों को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। सभी को पार्टी का झंडा थमाकर शामिल किया गया । इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष पापीया घोष के अलावे काजल घोष, छोटन किस्कू, वासुदेव राय, हीरनमय राय, किशोरी मोहन सिंह, सागर मालाकार, बैजनाथ राय, अरिजीत देवनाथ, दिलीप सिंह, श्रवण गणेश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें