खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत के उल्लाहजोत में प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है । इस वर्ष भी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन कमिटी द्वारा किया गया । उल्लाहजोत जन्माष्टमी कमिटी के चंदन गणेश ने बताया जन्माष्टमी का पावन त्योहार प्रत्येक वर्ष बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है । हालांकि कोविड -19 के कारण पिछले वर्ष दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ था । इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूजा अर्चना व कीर्तन का आयोजन किया गया । साथ ही दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन दिया गया । चंदन गणेश ने बताया प्रतियोगिता में दूर दूर से टोली पहुंच हिस्सा लिए । सफल टोली को कमिटी की ओर से पुरस्कृत किया गया ।