खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन अन्तर्गत भारत – नेपाल सीमा के पानीटंकी पोस्ट पर तैनात बीआईटी कर्मियों ने दैनिक तलाशी के दौरान नेपाल से अवैध रूप में आए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए व्यक्ति का नाम सेरिंग दोरजी (27) बताया गया । एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार बीआईटी कर्मियों के द्वारा दैनिक तलाशी के दौरान नेपाल से आए एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ किया गया । इस दौरान बीआईटी कर्मियों द्वारा परिचय पत्र दिखाने को कहा गया । इस क्रम में जब उक्त व्यक्ति ने अपना आधार कार्ड दिखाया तो एसएसबी कर्मियों ने उसे अपनी राष्ट्रीयता साबित करने के लिए वोटर कार्ड या कोई अन्य भारतीय नागरिकता कार्ड दिखाने के लिए कहा। उस व्यक्ति ने तब बताया कि वह एक तिब्बती शरणार्थी है जो भारत में बस गया है और उसने मोबाइल पर अपना शरणार्थी पहचान प्रमाण पत्र दिखाने की कोशिश की। उस समय एसएसबी कर्मियों ने मोबाइल में चीनी भाषा में कुछ तस्वीरें देखीं, जिससे संदेह पैदा हुआ। उसे अपनी मोबाइल गैलरी दिखाने के लिए कहा गया जिसमें उसकी तस्वीर के साथ एक चीनी पासपोर्ट मिला। साथ ही उसके सामान की जांच के दौरान चीन में बने सिगरेट के पैकेट मिले। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने स्वीकार किया कि यह चीनी पासपोर्ट पर उसका नाम और तस्वीर है। मद्देनजर उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया । हिरासत में लिए व्यक्ति के पास से रिपब्लिक भारत की परिचय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, चाइनीज पासपोर्ट की जेरॉक्स कॉपी, पैन कार्ड, टूरिस्ट इंट्री वीसा नेपाल इमीग्रेशन, एसबीआई डेबिट कार्ड, नेपाल इन्वेस्टमेंट बैंक लिमिटेड डेबिट कार्ड, नबील बैंक डेबिट कार्ड, मोबाइल, चायना निर्मित सिगरेट, चार हजार भारतीय मुद्रा, पांच सौ यूएई दीर्हाम्स ( करेंसी ) तथा तीन सौ चालीस नेपाली मुद्रा जब्त किया गया । एसएसबी द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए जब्त किए सामानों के साथ हिरासत में लिए व्यक्ति को खोरीबाड़ी थाना को सौंप दिया ।