बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक तस्कर को सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है

live aap news ,मालदा : कल 29 अगस्त को दोपहर में दक्षिण बंगाल सीमा के अंतर्गत सीमा चौकी चपघाटी में 115 बटालियन के जवानों ने अग्रिम सूचना के आधार पर एक भारतीय तस्कर को 06 सोने के बिस्कुट (699.47 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर मुर्शिदाबाद जिले का निवासी शमीम शेख है।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक जब्त किए गए सोने के बिस्कुट की कीमत करीब 36,37,744 रुपये है।

गिरफ्तार तस्कर शमीम शेख ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि एक बांग्लादेशी तस्कर ने उसे काले बैग में ये बिस्कुट दिए थे. ये बिस्कुट मुर्शिदाबाद के एक भारतीय तस्कर साहबुद्दीन नाम के व्यक्ति को दिए जाने थे। लेकिन इस तस्करी से पहले ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया.

गिरफ्तार तस्कर को आज जब्त किए गए सोने के बिस्कुट के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय औरंगाबाद को सौंप दिया गया है।

115 बटालियन के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर वीरेंद्र कुमार ने अपने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे जवान क्षेत्र में तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जवानों की सूझबूझ और सूझबूझ से इलाके में तस्करी पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अपने इलाके से किसी भी तरह की तस्करी नहीं होने दें.

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें