खोरीबाड़ी । एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा अन्तर्गत भातगांव बीओपी बी कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर चायनीज सेव के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पवन कुमार शाह बताया गया । मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर खोरीबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत चक्करमाड़ी पेट्रोल पंप के पास 13 कार्टून चायनीज सेव बरामद किया । उपयुक्त कागजात नहीं दिखाए जाने पर सेव को जब्त कर लिया गया । साथ जब्त सेव के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त चायनीज सेव के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को गलगलिया कस्टम के हवाले कर दिया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें