खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी ब्लॉक के बतासी बस स्टेंड के पास तृणमूल युवा कांग्रेस पार्टी के लगे बैनर पर पान की पीक थूकें जाने के मामले को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर शाम प्रतिवाद रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए टीएमसी के मुकुल सरकार ने कहा बतासी बस स्टेंड के पास तृणमूल पार्टी के बैनर पर अभिषेक बनर्जी व सायनी घोष के फोटो पर पान का पीक थूका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की घिनौनी हड़कत विरोधी पार्टी ही कर सकती है। मद्देनजर मंगलवार शाम को बतासी संलग्न इलाकों में प्रतिवाद रैली निकाली गई। साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की प्रशासन से मांग की गई। उन्होंने बताया मामले को लेकर बुधवार को तृणमूल की ओर से खोरीबाड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज किया गया है । विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, तृणमूल युवा कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुकुल सरकार, डीगेन सिंह, मेघलाल मंडल, भाबुल तालुकदार, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें