अमर नायक, नक्सलबाड़ी ।
नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने बड़ी उपलब्धता हासिल करते हुए 2012 में लापता एक लड़की को उत्तर प्रदेश से बरामद कर लाया है । पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाई करते हुए बरामद लड़की को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया । मिली जानकारी अनुसार ऑर्ड टी स्टेट के एक निवासी ने 2012 में बेटी की गुमशुदा होने की प्राथमिकी नक्सलबाड़ी थाने में दर्ज की थी । मामले में बताया गया था की उनकी तेरह वर्षीय बड़ी बेटी कक्षा 6 (छह) में हंसखावा के इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रही थी। एक दिन वह स्कूल गई लेकिन वापस नहीं आई। जांच कर रही नक्सलबाड़ी पुलिस को कई सालों बाद नई दिल्ली में लापता लड़की का पता चला । मद्देनजर पुलिस की टीम उसे वैशाली, गजियाबाद (यूपी) बरामद किया और वापस लाया। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाई की जा रही है ।
live aapnews
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें