भरनो थाना के पास दो बाईक में आमने सामने से हुई टक्कर,1 की मौत,5 रिम्स रेफर

live aap news : भरनो: भरनो थाना के पास दो बाईक में आमने सामने से हुई टक्कर,1 की मौत,5 रिम्स रेफर ।रांची गुमला मुख्य मार्ग पर थाना के पास देर शाम दो बाईक में सामने सामने से जोरदार टक्कर हुई ।दो बाईक पर 3-3 युवक सवार थे ।जिसमें घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी ।जबकि 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।पुलिस ने सभी घायलों को भरनो अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर किया गया ।घायलों में 2 अन्य युवकों की स्थिति नाजुक है ।मृतक की पहचान तुरिअम्बा गांव निवासी बंदी भगत का 30 वर्षीय बेटा संदीप उराँव के रूप में हुई है ।घायलों में दाढ़हा गांव निवासी सुलेन्द्र लोहरा 22 वर्ष,शिवराज साहू 19 वर्ष,तुरिअम्बा गांव निवासी बंदी उराँव 30 वर्ष,केशा,बेड़ो निवासी विकास उराँव 25 वर्ष एवं एक अज्ञात युवक शामिल है ।प्राप्त जानकारी जे अनुसार आज शाम 7 बजे एक बाइक पर 3 युवक दाढ़हा से कादोजोरा गांव जा रहे थे और दूसरे बाईक पर तीन युवक बाजार से तुरिअम्बा गांव लौट रहे थे ।तभी दोनो बाईक आपस मे टकरा गए ।दुर्घटना इतनी जोरदार हुई कि दोनों बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।घायलों में ज्यादातर युवक शराब के नशे में थे ।और किसी ने हेलमेट नही पहना था ।इधर मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें