खोरीबाड़ी । दार्जिलिंग जिले के खोरीबाड़ी, नक्सलबाड़ी, पानीघाटा सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार को भाई – बहन की पवित्र त्त्यौहार रक्षा बंधन हर्षौल्लास पूर्वक गई। इस अवसर पर भाइयों के कलाई पर बहने राखी बांध लंबी उम्र की कामना की वहीं भाइयों ने बहनों की हरसंभव रक्षा करने का प्रण लिया । गुरुवार सुबह से ही रक्षा बंधन को लेकर उत्साह देखा गया । बहनें थाली सजाकर कर भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर, आरती उतार कलाई पर राखी बांधी । साथ ही लंबी उम्र की कामना भी किया । भाइयों ने भी कुछ उपहार देते हुए बहनों की हरसंभव रक्षा करने का प्रण लिया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें