No Comments

भाई – बहन की पवित्र त्त्यौहार रक्षा बंधन भारत नेपाल सीमा पर भी मनाई गई

Live AAP news : खोरीबाड़ी। सीमा पर आवागमन बाधित होने के कारण भाई – बहन की पवित्र त्त्यौहार रक्षा बंधन भारत नेपाल सीमा पर भी मनाई गई । इस अवसर पर सीमा पर बंगाल बिहार व नेपाल से आकर भाइयों के कलाई पर बहने राखी बांध लंबी उम्र की कामना की वहीं भाइयों ने बहनों की हरसंभव रक्षा करने का प्रण लिया । इस अवसर सिलीगुड़ी से आए निशा सिंह ने बताया भारत नेपाल सीमा पर आवागमन बाधित होने से दोनो देशों के सीमा पर रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया । सीमा पर सड़क किनारे बैठकर भाई को राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना किया । वहीं नेपाल से आए धर्मा राय ने बताया सीमा पर आवागमन बाधित होने से सीमा पर ही रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया । इस दौरान लोगों ने भारत व नेपाल सरकार से सीमा पर आवागमन सामान्य करने की मांग की । उल्लेखनीय है की भारत और नेपाल के बीच “बेटी और रोटी” के संबंध के कारण कुछ भाई-बहन नेपाल या भारत में रहते हैं। इसलिए वे लॉक डाउन के कारण सीमा पार नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन दोनों देशों के सुरक्षाकर्मियों की मदद से वे कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए सीमा पर राखी बांध पाए । इस दौरान लोगों ने गलगलिया- भद्रपुर बॉर्डर को खोलने की मांग की ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें