खोरीबाड़ी । विधानसभा में विरोधी दल के नेता व भाजपा विधायक मनोज दीघा पर हमला व भाजपा के पांच विधायकों को सस्पेंड करने के विरोध में आज खोरीबाड़ी में प्रतिवाद रैली निकाली गई। साथ ही खोरीबाड़ी थाने में विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। इस संदर्भ में भाजपा खोरीबाड़ी बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद ने बताया विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता मनोज दिघा के द्वारा रामपुर की घटना को उठाए जाने के बाद उनपर हमला किया गया। मारपीट किया गया। मद्देनजर आज घटना के विरोध में भाजपा के द्वारा खोरीबाड़ी में एक प्रतिवाद रैली निकाली है । खोरीबाड़ी भाजपा कार्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा थाने तक रैली निकाली गई । रैली पश्चात कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया । उन्होंने बताया भाजपा की ओर से थाने में ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर भाजपा नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश चंद्र देवनाथ, सिलीगुड़ी जिला सांगठनिक सचिव बबीता छेत्री, खोरीबाड़ी बूढ़ागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा, तरुण सिंह, मनीषा सरकार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें