भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

खोरीबाड़ी। विश्व पर्यावरण दिवस के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रानीगंज पानीशाली अंचल परिषद ने रविवार को खोरीबाड़ी के पानीटंकी क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। रविवार सुबह पानीटंकी पुलिस चौकी के सामने और बाजार क्षेत्र में पौधे लगाये गये। इस अवसर पर सीपीआई जिला कमेटी के सहायक सचिव कॉमरेड पार्थ मैत्रा, सीपीआई के संपादकीय बोर्ड के सदस्य डॉ. विधुभूषण बर्मन सहित अन्य लोग मौजूद थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सीपीआई के संपादकीय बोर्ड के सदस्य डाॅ. विधुभूषण बर्मन ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की वर्तमान दर बढ़ती जा रही है और पूरे पानीटंकी बाजार इलाके में पेड़ दिखाई नहीं दे रहे हैं, इसलिए सीपीआई ने पानीटंकी बाजार इलाके में पेड़ लगाना शुरू किया है, हमारा वृक्षारोपण कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी को पौधे लगाने का भी संदेश दिया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें