भारतीय जनता किसान मोर्चा की ओर से आठ सूत्री मांगों के समर्थन में बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया

खोरीबाड़ी। शुक्रवार को  । इससे पूर्व खोरीबाड़ी स्थित बीजेपी कार्यालय से रैली प्रारंभ कर थाना होते हुए बीडीओ कार्यालय के पास संपन्न हुई । रानीगंज बिन्नाबाड़ी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय मंडल ने बताया की इस समय पश्चिम बंगाल के किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । पिछले कुछ दिनों में हमारे राज्य में किसानों की आत्महत्या की दुखद घटनाएं हुई हैं। आलू, धान, फूल, तंबाकू, सब्जी, रेशम के सभी किसानों को बहुत नुकसान हुआ है क्योंकि सरकारी बुनियादी ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है। फसल खरीदने की सरकारी प्रक्रिया में काफी गड़बड़ी है । हाल ही में हुई भारी बारिश, बाढ़ और खराब मौसम ने विशेष रूप से आलू किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। मद्देनजर आठ सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया । रबी फसलों, पान के पत्तों, फूलों और सब्जियों को भी व्यापक नुकसान हुआ है। राज्य में अभी तक पर्याप्त फसल सुरक्षा ढांचा विकसित नहीं किया गया है। साथ ही विभिन्न सरकारी उदासीनता के कारण इस राज्य के किसानों को आज भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है । उन्होने बताया ज्ञापन के माध्यम से बाढ़ और अधिक वर्षा का पानी से नष्ट हुए आलू और खेत में अन्य फसलों की क्षतिपूर्ति, उर्वरकों, बीजों और कीटनाशकों की ऊंची कीमतों को कम करने के साथ-साथ कालाबाजारी पर रोक, राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू करने, सभी किसानों को किसान सम्मान निधि से पैसा देने, गुणवत्ता वाले बीजों की आपूर्ति करने, किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य देने सहित विभिन्न मांगों को रखा गया । इस दौरान में माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन, फांसीदेवा विधायक दुर्गा मुर्मू, किसान मोर्चा के राज्य संपादक अरुण मंडल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन देवनाथ, भाजपा जिला सचिव दिलीप बारोई, जिला किसान मोर्चा के ऑब्जर्वर प्रदीप देबनाथ, रानीगंज बिन्नाबाड़ी मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय मंडल, खोरीबाड़ी बुढागंज मण्डल किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप बर्मन, किसान मोर्चा जिला साधारण सम्पादक माणिक बर्मन, दोनों मंडल के अध्यक्ष कल्याण प्रसाद एवं भोलानाथ सिद्धा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें