भारतीय जनता पार्टी खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल की ओर से  विवेकानंद जी का जयंती मनाया गया

खोरीबाड़ी। भारतीय जनता पार्टी खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल की ओर से दो अंचलों खोरीबाड़ी व बुढागंज में स्वामी विवेकानंद जी का जयंती मनाया गया । कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानद जी के फोटो पर श्रधा सुमन अर्पित किए । इस दौरान मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद ने बताया स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों से देशभर के युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है । स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनके विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है, ताकि युवा वर्ग उनसे प्रेरणा ले सकें । इस अवसर पर भाजपा खोरीबाड़ी बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, नेशनल काउंसिल मेम्बर गनेश चन्द्र देबनाथ, महासचिव शक्तिजय बारोई व महेंद्र मेजर, युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष तरुण सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलाता सरकार, सुलता सरकार, उपाध्यक्ष अजित दास, अरुण दास, जयन्त सिंह, संतोष जायसवाल, सचिव अजय प्रसाद, सबिर राय, सिबु दास, प्राणनाथ सरकार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें