No Comments

भारतीय जनता पार्टी खोरीबाड़ी बुढागंज मंडल की ओर से योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Live Aap news : खोरीबाड़ी। भारतीय जनता पार्टी खोरीबाड़ी बुढागंज मंडल की ओर से रविवार को खोरीबाड़ी पार्टी कार्यालय में योगदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । योगदान कार्यक्रम में अन्य पार्टियों को छोड़कर कई अल्पसंख्यक परिवार भाजपा का दामन थाम लिया । फांसीदेवा खोरीबाड़ी विधायक दुर्गा मुर्मू व कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा थमाकर शामिल किया । जानकारी देते हुए फांसीदेवा खोरीबाड़ी विधायक दुर्गा मुर्मू ने बताया भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के तहत कार्य कर रही है । भाजपा की केंद्र सरकार जनहित में कार्य कर रही है । काफी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है । मद्देनजर लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं । उन्होने कहा विकास कार्य भाजपा ही कर सकती है । वहीं बंगाल में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण लोगों को केंद्र सरकार की कई योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है । मद्देनजर आज योगदान कार्यक्रम में करीब 70 माइनोरिटी परिवार भाजपा में शामिल हुए । सभी को पार्टी का झंडा थमाकर शामिल किया गया । इस दौरान फांसीदेवा खोरीबाड़ी विधायक दुर्गा मुर्मू, नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश चंद्र देवनाथ, मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, महासचिव शक्तिजय बारोई व महेंद्र मेजर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तरुण सिंह, रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोला नाथ सिद्धा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें