live aapnews : खोरीबाड़ी। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल की ओर से बतासी में विरोध रैली, सड़क अवरोध तथा मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया । जानकारी देते हुए रानीगंज बिन्नाबाड़ी महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सरकार ने बताया राज्य में महिला असुरक्षित है । महिलाओं के खिलाफ हिंसा, भाजपा कार्यकर्ताओं के झूठे आरोपों में फ़साने और केंद्रीय मंत्रियों के सड़क अवरोध किए जाने के विरोध में बतासी पार्टी कार्यालय से विरोध रैली का आयोजन किया गया । रैली पश्चात बतासी में मुख्य सड़क को करीब एक घंटा तक अवरोध किया गया । तत्पश्चात मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया । इस दौरान रानीगंज – बिन्नाबाड़ी भाजपा अध्यक्ष भोला नाथ सिद्धा, युवा मोर्चा अध्यक्ष तापस मांझी, महिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा सरकार, मरीनमय राय, मिलन सरकार, खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल भाजपा अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलाता सरकार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें