भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से खोरीबाड़ी आईडीबीआई बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया गया

खोरीबाड़ी। पंचायत, महकुमा तथा नगर निगम चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग के समर्थन में जिले भर में चल रहा धरना प्रदर्शन की गतिविधियों के तहत रविवार को खोरीबाड़ी – बुढागंज भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से खोरीबाड़ी आईडीबीआई बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया गया । इस दौरान खोरीबाड़ी – बुढागंज भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण कुमार सिंह ने बताया करीब डेढ़ वर्ष पश्चात भी पंचायत, महकुमा तथा नगर निगम चुनाव नहीं किया जा रहा है । मद्देनजर विरोध प्रदर्शन कर अविलंब चुनाव कराने की मांग किया गया । उन्होने बताया कोलकाता में नगर निगम की चुनाव हो गया । जबकि दार्जिलिंग सिलीगुड़ी में चुनाव नही किया जा रहा है । सिलीगुड़ी नगर निगम अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने टीएमसी को नकार दिया है । टीएमसी को चुनाव में हार का भय है इसलिए चुनाव नहीं करा रही है । क्षेत्रों में भाजपा की लहर है । भाजपा के सामने सभी पार्टियां जीरो है । आगामी चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है । दार्जिलिंग व सिलीगुड़ी जिलों में विधानसभा चुनाव के तरह ही सभी पंचायत, महकुमा व नगर निगम की चुनाव में भाजपा की भारी जीत होना तय है । तरुण सिंह ने बताया पंचायत, महकुमा व सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव अविलंब नहीं कराए जाने पर और वृहद आंदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर भाजपा खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, महासचिव महेंद्र मेजर व शक्तिजय बारोई,भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण कुमार सिंह, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुलाता सरकार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें