खोरीबाड़ी। पंचायत, महकुमा तथा नगर निगम चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग के समर्थन में जिले भर में चल रहा धरना प्रदर्शन की गतिविधियों के तहत रविवार को खोरीबाड़ी – बुढागंज भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से खोरीबाड़ी आईडीबीआई बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया गया । इस दौरान खोरीबाड़ी – बुढागंज भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण कुमार सिंह ने बताया करीब डेढ़ वर्ष पश्चात भी पंचायत, महकुमा तथा नगर निगम चुनाव नहीं किया जा रहा है । मद्देनजर विरोध प्रदर्शन कर अविलंब चुनाव कराने की मांग किया गया । उन्होने बताया कोलकाता में नगर निगम की चुनाव हो गया । जबकि दार्जिलिंग सिलीगुड़ी में चुनाव नही किया जा रहा है । सिलीगुड़ी नगर निगम अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने टीएमसी को नकार दिया है । टीएमसी को चुनाव में हार का भय है इसलिए चुनाव नहीं करा रही है । क्षेत्रों में भाजपा की लहर है । भाजपा के सामने सभी पार्टियां जीरो है । आगामी चुनाव में भाजपा की जीत पक्की है । दार्जिलिंग व सिलीगुड़ी जिलों में विधानसभा चुनाव के तरह ही सभी पंचायत, महकुमा व नगर निगम की चुनाव में भाजपा की भारी जीत होना तय है । तरुण सिंह ने बताया पंचायत, महकुमा व सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव अविलंब नहीं कराए जाने पर और वृहद आंदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर भाजपा खोरीबाड़ी – बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, महासचिव महेंद्र मेजर व शक्तिजय बारोई,भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण कुमार सिंह, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुलाता सरकार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें