No Comments

भारतीय जनता युवा मोर्चा खोरीबाड़ी बुढागंज मण्डल की ओर से पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

खोरीबाड़ी : छः सूत्री मांगों के समर्थन में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा खोरीबाड़ी बुढागंज मण्डल की ओर से बुढागंज पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन देवनाथ, भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, महासचिव शक्तिजय बारोई, महेंद्र मेजर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तरुण सिंह, रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष तापस मांझी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुलाता सरकार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । जानकारी देते हुए खोरीबाड़ी बुढागंज मंडल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तरुण सिंह ने बताया 100 दिन के कामों में हो रही दुर्नीति को समाप्त करने, सभी जॉब कार्ड धारियों को काम देने, राशन कार्ड आदि में हो रही अनैतिक समाप्त करने, केंद्र सरकार की जल जीवन योजना जन जन तक पहुंचाने आदि मांगों को लेकर बुढागंज पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें