भारतीय स्टेट बैंक चुरली हाट शाखा की ओर से मेगा संध्या शिविर का आयोजन

गलगलिया । भारतीय स्टेट बैंक चुरली हाट शाखा की ओर से गुरुवार शाम को मेगा संध्या शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन एसबीआई किशनगंज शाखा के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार ने किया। इस मौके पर चुरली हाट शाखा के प्रबंधक प्रह्लाद कुमार सिंह व बैंक के अधिकारियों ने किसानों को केसीसी लोन, ट्रेक्टर लोन, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, किसान सम्मान योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसानों ने भी बैंक से संबंधित कई सवाल पूछे। इस मौके पर बताया गया कि किसानों की आय दुगुनी करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं शुरू की गयी है। जानकारी के अभाव में किसान इसका लाभ नही उठा पा रहे हैं। चुरली हाट शाखा के प्रबंधक प्रह्लाद कुमार सिंह ने कहा कि किसान बेहिचक बैंक आये औंर योजनाओं का लाभ उठायें। किसानों को बैंक में पूरी सहूलियत दी जाती है। उन्होंने बताया उक्त मेगा संध्या शिविर में कई धारकों के बीच पीएमएफएमई व पीएमईजीपी मुद्रा ऋण वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में बैंक के अधिकारियों समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें