liveaap news: खोरीबाड़ी। भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा अन्तर्गत भातगांव एफ कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर देवीगंज में ब्राउन शुगर के साथ दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए व्यक्तियों का नाम मो बाबर (29) बिहार तथा दिनेश कुमार श्रेष्ठ (44) भद्रपुर नेपाल का बताया गया । एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत देवीगंज के पास अभियान चलाकर एसएसबी जवानों ने लगभग 207. 74 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया । बरामद ब्राउन शुगर को जब्त करते हुए दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया । साथ ही बिना नंबर प्लेट का भारतीय एक बाइक तथा नेपाल नंबर प्लेट मे 6 प 2556 एक बाइक को भी जब्त किया गया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त ब्राउन शुगर के साथ हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों को खोरीबाड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया गया । वहीं पुलिस अग्रिम कार्यवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को सिलीगुड़ी न्यायालय में पेश किया गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें