खोरीबाड़ी, सुनीता । एसएसबी 41वी वाहिनी के कदोमनी जोत समवाय के जवानों ने भारत – नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए युवक का नाम कौशर आलम (18) है। वह झापा जिला नेपाल का निवासी है। मिली जानकारी अनुसार खोरीबाड़ी के कदोमनी जोत इलाके में एसएसबी की 41वीं बटालियन के कदोमनी जोत समवाय के जवानों ने भारत में आईएनबी से लगभग 100 मीटर अंदर सीमा स्तम्भ संख्या 98/08 के पास भारत से नेपाल में तस्करी करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध युवक को रोका। इसके बाद तलाशी के दौरान उसके पास से कफ सिरप 10 और 317 पीस नाइट्राजेपाम नशीली दवाएं बरामद बरामद हुई। आवश्यक कार्यवाही पश्चात एसएसबी ने जब्त सामानों के साथ हिरासत में लिए युवक को खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। वहीँ उक्त युवक को मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। वहीँ अन्य कार्यवाही में मदन जोत कंपनी के बल सदस्यों ने कार्यवाही करते हुए 20 पेटी में कुल 20000 चाइनीज लाइटर की जब्ती किया। जिसकी कीमत 80000 रुपए बताई गई। जब्त चायनीज लाइटर को कस्टम विभाग पानीटंकी के सुपुर्द कर दिया। दूसरी ओर बीओपी मियाबस्ती के बल सदस्यों के द्वारा सीमा पर पशु तस्करी को विफल करते हुए कार्यवाही में कुल 04 गाय को जब्त कर गौशाला के सुपुर्द कर नक्सलबाड़ी पोलिस स्टेशन में मामले को दर्ज कराई।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें