भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित बोओपी  के सतर्क सैनिकों ने फेंसाडिल की तस्करी करते एक तस्कर को पकड़ लिया

live aap news : मालदा भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित बोओपी ससानी 70 बटालियन के सतर्क सैनिकों ने फेंसाडिल की तस्करी करते एक तस्कर को पकड़ लिया।
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि बीएसएफ को प्राप्त खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए जवानों ने गांव सासानी के सामान्य क्षेत्र में गश्ती और निगरानी बढ़ा दी। सुबह-सुबह अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाते हुए तस्कर बैग के साथ सीमा की ओर बढ़ रहे थे।तभी सचेत जवानों ने बिना समय गंवाए तस्करों पर हमला किया। जवानों को देख तस्कर घने जंगल की ओर भागे। जवानों ने उन्हें रुकने की चुनौती दी। जवानों ने पीछा कर तस्करों में से एक को पकड़ने में कामयाब रहे। पकड़े जाने के बाद एक पोटली बरामद हुई जिसमें 75 बोतल फेंसेडिल जब्त की गई है। साथ ही बताया गया कि जब्त फेंसेडिल की अनुमानित कीमत 14हजार रुपये आंकी गई है। वहीं
पकड़े गए तस्कर की पहचान सद्दाम हुसैन 26 वर्षीय ससानी,कालियाचक का रहनेवाला है।
गिरफ्तार तस्कर को जब्त सामान के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कालियाचक थाना को सौंप दिया गया है।
आज की कार्रवाई को देखते हुए कमांडेंट 70 बीएन बीएसएफ ने जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि हमारे जवान इलाके में तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।जवानों की सूझबूझ से अवैध मादक पदार्थ फेंसेडिल कफ सीरप जब्त की गई है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें