नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी मंडल भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नक्सलबाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरिजीत दास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप बारोइ व मनोरंजन मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न साहनी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अरूप सेन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। जानकारी देते हुए भाजयुमो नक्सलबाड़ी मंडल अध्यक्ष अरूप सेन ने कहा कि 25 दिसंबर दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इस दिन एक ऐसे महापुरुष का जन्म हुआ था । अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले एक स्कूल शिक्षक के परिवार में हुआ था। उन्हें काव्य लिखने की कला उन्हें विरासत में मिली। वे एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने बताया अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर नक्सलबाड़ी भाजयुमो के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में करीब 45 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें