भोपाल से भूटान के लिए साईकिल की सवारी कर चले एक कपल  को  एसएसबी 19वीं बटालियन द्वारा जोरदार अभिनंदन किया

Live aap news: खोरीबाड़ी। महिला सुरक्षा तथा गो ग्रीन की संदेश को लेकर भोपाल से भूटान के लिए साईकिल की सवारी कर चले एक कपल सुरेन्द्र कुमार तथा निकिता कुमारी शुक्रवार को ठाकुरगंज पहुंचने पर एसएसबी 19वीं बटालियन द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया। एसएसबी 19वीं बटालियन में रात्रि विश्राम पश्चात बुधवार को कपल खोरीबाड़ी होते हुए भूटान के लिए रवाना हो गए। एसएसबी 19वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जय प्रकाश, उप कमांडेंट भरत कुमार चौधरी, एसआई शशांक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए विदा किए। साईकिल की सवारी कर लगभग 1700 किलोमीटर की यात्रा पर निकले निकिता कुमारी ने बताया बदलते युग में साइकिल चलाना तो हम भूल ही चुके हैं जबकि बदलती लाइफस्टाइल के चलते हमें कई बीमारियों ने घेर लिया है । प्रतिदिन साइकिल चलाकर हम इन बीमारियों से बच सकते हैं । पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मैं और मेरे पति भोपाल से भूटान तक करीब 1700 किलोमीटर का सफर साइकिल से कर रहे हैं । उन्होंने बताया साईकिल से देश भ्रमण पर निकले एक परिचित से प्रेरित होकर महिला सुरक्षा तथा गो ग्रीन की संदेश को लेकर साईकिल यात्रा पर निकले हैं। वहीं सुरेन्द्र कुमार ने बताया 16 मार्च को ये सफर भोपाल से शुरू हुआ। यूपी बिहार के रास्ते ठाकुरगंज पहुंचने पर एसएसबी द्वारा किए अभिनंदन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा सफर के दौरान महिला सुरक्षा तथा गो ग्रीन का संदेश दे रहे हैं।

 

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें