भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों के विरोध में ”चोर धरो जेल भरों” के तहत कार्यक्रम आयोजित किया

live aap news : खोरीबाड़ी । भारतीय जनता पार्टी कार्यकार्ताओं ने खोरीबाड़ी प्रखंड में शिक्षकों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों के विरोध में ”चोर धरो जेल भरों” के तहत कार्यक्रम आयोजित किया । खोरीबाड़ी प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले पार्टी कार्यालय से बीडीओ ऑफिस तक विरोध रैली का आयोजन किया गया। इसके बाद बीडीओ ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश चंद्र देवनाथ, जिला सचिव बबीता क्षेत्री, महकुमा परिषद सदस्य अजय उरांव, पंचायत समिति विरोधी दल का नेता नान्टु मंडल, रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोला नाथ सिद्धा, खोरीबाड़ी बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष तरुण कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । इस दौरान नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश चंद्र देवनाथ ने कहा राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में चोर धरो जेल भरों कर्मसूची के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें