मंदिर से मूर्ति  चोरी मामले में नक्सलबाड़ी थाना पुलिस त्वरित कार्यवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया

Live aap news: नक्सलबाड़ी। मंदिर से मूर्ति व अन्य सामानो की चोरी मामले में नक्सलबाड़ी थाना पुलिस त्वरित कार्यवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम राजेश पासवान, रंजीत कुंडू तथा अनारुल बताया गया। साथ ही मंदिर से चोरी हुए मूर्ति सहित सभी सामान बरामद कर लिया है। गिरफ्तार तीनों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। मामले को लेकर मिली जानकारी अनुसार गत बुधवार को नक्सलबाड़ी मछली बाजार के पीछे स्थित एक मंदिर से चोरों ने लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति सहित अन्य सामानो को ले उड़ा। घटना की खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस छानबीन में जुट गई। मामले में शनिवार को पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मंदिर से चोरी हुए लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति समेत सभी सामानो को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है। बताया गया की राजेश पासवान तथा रंजीत कुंडू मंदिर से चुराये गए मूर्ति व अन्य सामान को अनारुल ( कबाड़ी दुकानदार ) के पास बेचा था। आवश्यक कार्यवाई पश्चात गिरफ्तार तीनों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें