मजदूर यूनियन की ओर से दस सूत्री मांगों के समर्थन में मारापुर टी स्टेट मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया

नक्सलबाड़ी। दार्जिलिंग जिला चाय कमान मजदूर यूनियन की ओर से दस सूत्री मांगों के समर्थन में मारापुर टी स्टेट मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया । जानकारी देते हुए चाय कमान मजदूर यूनियन के जिला महासचिव गौतम घोष ने बताया ज्ञापन सौंपने से पूर्व मारापुर टी स्टेट तक चाय मजदूरों के साथ रैली निकाली गई । इसके बाद चाय श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी का फैसला जल्द से जल्द करने, 20 प्रतिशत बोनस, चाय मजदूरों का जमीन का पट्टा, चाय बागान इलाके में जल्द से जल्द स्कूल कॉलेज खोलने, मजदूरों के लिए डिजिटल राशन कार्ड मुहैया कराने आदि को लेकर दस सूत्री मांगों के समर्थन में मारापुर टी स्टेट मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया । उन्होने बताया सुविधा के अभाव में चाय श्रमिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । चाय कमान मजदूर यूनियन चाय श्रमिकों के हित में कार्य करने को हरसंभव तत्पर है । इस दौरान चाय कमान मजदूर यूनियन के जिला महासचिव गौतम घोष के अलावे चाय श्रमिक व कार्यकर्ता मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें