मध्य विद्यालय गलगलिया में स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ को बड़े धूमधाम से मनाया गया

खोरीबाड़ी। सीमावर्ती मध्य विद्यालय गलगलिया में स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ को बड़े धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने राष्ट्रध्वज फहराए। इससे पूर्व स्कूली बच्चों को लेकर लगभग 300 फिट लंबा तिरंगा को लेकर भव्य रैली का आयोजन किया गया। जो की काफी आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान देशभक्ति नारों से इलाके गूंज उठा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत व पिरामिड का आकार प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें