नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत मनीराम ग्राम पंचायत के कलुआजोत इलाके से अजगर बरामद होने के बाद उत्तेजना देखी गई । जानकारी अनुसार पिछले कई दिनों से इलाके में अजगर होने से लोगों में आतंक का भय व्याप्त था । बुधवार को करीब 7 फुट लंबा अजगर पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लिया । बताया गया की अजगर देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा टुकुरिया झाड़ वन विभाग को इसकी सूचना दी गई । सूचना पाकर पहुंचे वन विभाग की टीम ने उक्त अजगर को बरामद किया । वन विभाग अधिकारियों ने बताया अजगर का स्वास्थ्य परीक्षण कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा । वहीं अजगर बरामद होने के बाद आस पास से काफी संख्या में भीड़ इक्कठा हो गया । लोगों ने बताया पिछले कई दिन पूर्व इलाके में अजगर देखे जाने के बाद लोगों के बीच काफी भय का माहौल था । अजगर रेस्क्यू होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लिया है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें