महदीपुर ग्राम पंचायत ने सड़क हादसों को कम करने के लिए लगाए रोड बेरिकेड्स

सुमित घोष : तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली महदीपुर ग्राम पंचायत ने इस बार एक नई पहल की है. अंतरराष्ट्रीय सड़कों के कई चौराहों पर लोहे के बैरिकेड्स लगाए गए हैं। यह कार्य मुख्य रूप से महदीपुर क्षेत्र के मुखिया कृष्ण सुतार की पहल पर किया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इससे सड़क हादसों में कमी आएगी। गौरतलब है कि मालदा के महदीपुर इंटरनेशनल ट्रेड रोड से पत्थरों सहित विभिन्न मालवाहक वाहन बांग्लादेश जाते हैं। साथ ही छोटे-बड़े वाहन भी आ-जा रहे हैं। नतीजा यह हुआ कि छोटे-बड़े हादसे लगभग रोज के साथी बन गए। अंतत: इस हादसे को रोकने के लिए पंचायत की पहल पर मोड़ के शीर्ष पर लोहे का बैरिकेड्स लगा दिया गया. स्थानीय लोगों ने पंचायत की इस पहल की सराहना की है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें