खोरीबाड़ी। बुधवार को श्रीमती रश्मि शुक्ल, आईपीएस महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल द्वारा 41 वीं वाहिनी रानीडंगा की सीमा चौकी पानीटंकी में 54 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया गया जिसमे स्थानीय जनता, जन प्रतिनिधि, सह-संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, शहीद के परिजन व मीडिया कर्मी उपस्थित रहें। बताते चले कि भारत नेपाल सीमा पर पहली बार 54 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से स्थापित किया गया है जिससे न केवल स्थानीय जनता में गर्व व राष्ट्रीय भावना का विकास होगा वरन जनता का सशस्त्र बलों तथा राष्ट्र के प्रति जुड़ाव बढेगा जिससे हमारा देश और सशक्त . बनकर प्रगति करेगा। इसके पश्चात स्थानीय बच्चों द्वारा लोक नृत्य जिसमे राजबंशी, असमिया, आदिवासी, बंगाली गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गए जिसे उपस्थित जन समूहों ने खूब सराहा। मौके पर मौजूद पानीटंकी बाज़ार, आस-पास के गाँव के लोग, सह-संगठनों के प्रतिनिधि, शहीदों के परिजन, मीडिया के प्रतिनिधियों ने रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया जिससे पूरा माहौल राष्ट्रीयता और देश भक्ति की भावना से सरावोर हो उठा। इस कार्यक्रम में श्री गणेश कुमार, महानिरीक्षक (प्रावधान), बल मुख्यालय, नई दिल्ली, फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मेजर जनरल असीम कोहली, (सेवानिवृत), सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड के अधिकारी ( वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से), श्री सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, श्री मंजीत सिंह पड्डा, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय रानीडंगा, श्री योगेश सिंह, कमांडेंट 41 वीं वाहिनी रानीडंगा वाहिनी के अधिकारी / बलकर्मी, स्थानीय जन प्रतिनिधि, सह-संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, शहीद के परिजन, मीडिया कर्मी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें