नक्सलबाड़ी। कोरोना महामारी को देखते हुए गैलेक्सी हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर पॉली क्लीनिक बागडोगरा आगे आया है । कोरोना से बचाव को लेकर आज बागडोगरा थाना ओसी को मास्क सौंपा गया । गैलेक्सी हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर पॉली क्लीनिक बागडोगरा के प्रवीर दत्त ने बताया कोरोना महामारी के तीसरे लहर को देखते हुए बागडोगरा थाना ओसी महेश सिंह को 1000 मास्क सौंपा गया । पुलिस के माध्यम से मास्क को आम लोगों के बीच वितरित किया जाएगा । उन्होने बताया कोरोना का तीसरा लहर काफी विकराल रूप ले रहा है । सभी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । विकट परिस्थिति में सहायता करने को हरसंभव तत्पर है । अगले दिनों में कोरोना महामारी से आमलोगों को जागरूक करने को लेकर आवश्यक कदम उठाया जाएगा । इस दौरान बागडोगरा थाना ओसी महेश सिंह, गैलेक्सी हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर पॉली क्लीनिक बागडोगरा के सुबल पाल, प्रबीर दत्त आदि मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें