live aap news: मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार मालदा जिला पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सख्त है. सुरक्षा एप और महिलाओं की सुरक्षा के लिए मालदा जिला पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सौ कुमार अमित ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने मालदा दौरे के दौरान प्रशासनिक बैठक में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष टीम गठित करने को कहा था. ऐसे में एक स्पेशल टीम बनाई गई है और एक सिक्योरिटी ऐप बनाया गया है.
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें