खोरीबाड़ी, सुनीता । नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की और से मां शारदा देवी के 172वाँ जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दार्जिलिंग श्री रामकृष्ण आश्रम के परानंद जी महाराज नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के उपाध्यक्ष अमिताभ राय, नरेन्द्र प्रसाद, विश्वनाथ दास, सचिव भास्कर राय, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, सदस्य वीरेन कर्मकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी के श्री रामकृष्ण आश्रम के सचिव भास्कर राय ने बताया आश्रम की औऱ से मां शारदा देवी के जन्मोत्सव के अवसर कार्यक्रम के दौरान भजन का आयोजन किया गया साथ ही विशेष पुजा अर्चना भी किया गया। वही दार्जिलिंग श्री रामकृष्ण आश्रम के परानंद जी महाराज के द्वारा मां शारदा देवी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया । साथ ही कार्यक्रम के दौरान 100 पीस कंबल जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया गया । मौजूद करीब 400 लोगों को नारायण सेवा भी कराया गया।