खोरीबाड़ी। मेट्रोपॉलिटियन के माटीगाड़ा थाना पुलिस त्वरित कार्यवाई करते हुए 24 घंटा के अंदर ही माटीगाड़ा थाना के तुम्बाजोत इलाके में सोने की दुकान में चोरी हुए केस को सुलझा लिया । मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी हुए जेवरात भी बरामद भी कर लिया है । उक्त बातें मेट्रोपॉलिटन के ट्रैफिक एडीसीपी पूर्णिमा शेरपा ने एसीपी मनीष कुमार यादव, माटीगाड़ा थाना प्रभारी अनिर्बन भट्टाचार्य की मौजूदगी में आज पत्रकारों को बताया । उन्होने बताया शुक्रवार दोपहर को माटीगाड़ा थाना के तुम्बाजोत इलाके में सोने की दुकान में के चोरी की घटना घटी, मामला दर्ज होने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर माटीगाड़ा थाना की पुलिस घटना की छानबीन शुरू कर दी । त्वरित कार्यवाई में माटीगाड़ा थाने के पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात, ताले को तोड़ने के लिए कई उपकरण सहित 52 किलो गांजा बरामद भी किया है । साथ ही एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है ।गिरफ्तार दोनों आरोपियों का नाम नूर मोहम्मद खान और जाहिद खान बताया । गिरफ्तार दोनों आरोपी बिहार के चंपारण जिले के बेंतिया के निवासी बताए गए हैं । जिसमें एक आरोपी बिहार में एनडीपीएस एक्ट में पहले भी जेल जा चुका है । वहीं मामले में तीन आरोपी फरार है । गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर 10 दिन के रिमांड मे लिया गया है । फरार तीनों आरोपियों की तलाश जारी है । शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जुटी हुई है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें