खोरीबाड़ी। गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 41वीं वाहिनी अंतर्गत मदनजोत समवाय के जवानों ने खोरीबाड़ी क्वार्टर मोड़ इलाके से दो व्यक्तियों को मादक पदार्थ के साथ हिरासत में लिया। हिरासत में लिए मोहम्मद शौकत कटिहार और मोहम्मद जुगनू नक्सलबाड़ी के तोताराम जोत इलाके का बताया गया। मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मदनजोत समवाय के जवानों ने खोरीबाड़ी क्वार्टर मोड़ इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्तियों के पास से 25 ग्राम मोर्फिन व 11 हजार नकद बरामद किया गया। मद्देनजर बरामद मादक पदार्थ को जब्त करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त मादक पदार्थ व नकदी के साथ हिरासत में लिए व्यक्तियों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं नक्सलबाड़ी थाने में दोनों के खिलाप मामले को दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें