माध्यमिक परीक्षार्थियों को वन विभाग ने वाहनों से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने का किया व्यवस्था

Live AAP News :  शुक्रवार को बागडोगरा सेंटर फॉरेस्ट संलग्न इलाके के माध्यमिक परीक्षार्थियों को वन विभाग के अपने वाहनों से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की। उल्लेखनीय है की गुरुवार को गाजलडोबा में हाथी के हमले में एक माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद वन विभाग ने माध्यमिक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने का व्यवस्था किया। इसके साथ ही बागडोगरा के जंगल से सटे क्षेत्र में सुरक्षा के ख़ास इंतजाम भी किए गए है। दूसरी तरफ बागडोगरा रेंज ने परीक्षा के दौरान वन क्षेत्र में आम जनता का प्रवेश बंद कर दिया है। बागडोगरा रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया कि यह व्यवस्था माध्यमिक परीक्षा संपन्न होने तक जारी रहेगी। इस बीच वन विभाग की ओर से यह सेवा पाकर माध्यमिक परीक्षार्थी खुश है। वहीं अभिवावकों ने भी वन विभाग का आभार व्यक्त किया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें