मानवाधिकार आयोग की प्लेट लगा अवैध वसूली करते चार युवक गिरफ्तार

Live aap news: मालदा हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत इस्लामपुर ग्राम पंचायत के खोपकाठी चिकन मोड़ इलाके में अर्धरात्रि में मानवाधिकार आयोग और पुलिस भेष में दोनों नकली बनकर माल लदी लॉरीयों से अवैध रूप से पैसे बसूली करते चार युवकों पर हिरासत में लिया गया।
पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार कई दिनों से चार युवक पुलिस पहचान के साथ मानवाधिकार आयोग की प्लेट लगा कर हर आने-जाने वाले मालवाहन से अवैध रूप से बसूली कर रहे थे।देर रात में सड़क पर इस तरह बसूली करते देख लोगों को संदेह हो गया फिर उन्होंने एक युवक का हाथ पकड़ लिया और अन्य तीन युवक भाग गए। जिसकी सूचना थाना को दी गई। खबर मिलते ही हरिश्चंद्रपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। घटनाक्रम की जानकारी हासिल कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के हवाले से मालूम हुआ है कि गिरफ्तार युवक की पहचान सुमित कुमार (29) के रूप में हुई है। गिरफ्तार युवक बिहार राज्य के काठिया जिले के डेहरिया लक्षिटोला क्षेत्र में है। हरिश्चंद्रपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि लगभग हर दूसरे दिन की तरह ये चारों युवक पुलिस की पहचान के साथ इलाके में घुसने और अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने करने की भनक लगी थी लेकिन पुख्ता खबर नहीं मिलने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से अवैध वसूली में लगे आज पकड़ में आ गए। बहुत जल्द पुलिस तीन फरारी युवकों को गिरफ्तार कर लेगी।
मालदा जिले का हरिश्चंद्रपुर एक महत्वपूर्ण व्यापारिक क्षेत्र है। चूंकि यह क्षेत्र बिहार की सीमा से लगा हुआ है। इसलिए आपराधिक गतिविधियां की शरणस्थली भी हैं। क्योंकि अपराधी आसानी से बिहार भाग जाते हैं। पूर्व में देखा गया है कि हरिश्चंद्रपुर में बदमाशों ने बिहार से आकर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है। हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस काफी सक्रिय रही है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें