मानव कल्याण कार्यक्रम के तहत खेल-कूद सामग्री वितरण सहित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 8वीं वाहिनी खपरैल की बाहय सीमा चौकी लोहागढ़ (ब्लॉक मिरिक) क्षेत्र के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल लोहागढ़ में मानव कल्याण कार्यक्रम के तहत खेल-कूद सामग्री वितरण और निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एसएसबी 8वीं वाहिनी कमांडेंट मितुल कुमार द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के क्लब व स्कूल के युवाओं के बीच फुटबॉल, वॉलीबॉल, कैरम बोर्ड आदि खेल-कूद सामग्री का वितरण किया गया | मानव चिकित्सा शिविर में डॉ कन्नन हरिदास सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) द्वारा कुल 178 पुरुष, महिलाओं एवं बच्चोँ का चिकित्सा जाँच के उपरांत दवाई का वितरण किया गया | पशु चिकित्सा शिविर का संचालन डॉ. विक्टो साहा, कमांडेंट (पशु चिकित्सा) द्वारा किया गया जिसमें 312 पालतू जानवरों की जाँच उपरांत दवाई का वितरण किया गया | इस कार्यक्रम में कमांडेंट मितुल कुमार ने सीमावर्ती युवाओं को खेल के महत्व के बारे में जागरूक किया व खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया और लोगों को सशस्त्र सीमा बल द्वारा मानव कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत समय- समय सीमावर्ती लोगों के लिए आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम जैसे व्यावसायिक प्रशिक्षण, चिकित्सा शिविर, खेल-कूद व अध्ययन सामग्री वितरण आदि का लाभ लेने के लिए बताया | इस मौके पर उप कमांडेंट राजू यादव, निरीक्षक केएच मेघाचंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राजू बिस्वकर्मा और वाहिनी के अन्य कार्मिको के अलावा गाँव के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे.

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें