नक्सलबाड़ी। गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल 8वीं वाहिनीं खपरैल की बाहय सीमा चौकी सिमाना ( ब्लॉक सुखियापोखरी ) क्षेत्र के अंतर्गत मानव कल्याण कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय बेसिक कम्पूटर प्रशिक्षण व कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसबी 8वीं वाहिनी खपरैल कमांडेट मितुल कुमार व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर सर्वप्रथम एसएसबी 8वीं वाहिनी उप कमांडेट पप्पू चकमा ने मुख्य अतिथि, स्थानीय जनता व प्रशिक्षुओं का स्वागत किया । मुख्य अतिथि कमांडेट मितुल कुमार ने सीमा पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा जन कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने अपने संबोधन में आगे बताया कि 30 दिवसीय बेसिक कम्पूटर प्रशिक्षण व कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम से सीमावर्ती युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी । इस प्रशिक्षण से सुखियापोखरी ब्लॉक के अंतर्गत सीमावर्ती के कुल 30 युवाए लाभान्वित होंगे | इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की ओर से सहायक कमांडेट दीपक तोमर व अन्य कार्मिकों के अलावा बीट अधिकारी श्रीमती पुष्पा , सुखियापोखरी बीएमओएच डॉ बुद्ध देब बिश्वास , सुखियापोखरी थाना ओसी सुदीप प्रधान, सुमन प्रधान, ट्रेनर व स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया |
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें