Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

मार्केट मे ढेरों रूम हीटर के विकल्प मौजूद हैं !1,000 रुपये से भी कम में ले आएं रूम हीटर

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

liveaapnews: मौसम तेजी से करवट बदल रहा है और तापमान भी लगातार नीचे गिर रहा है. जहां शनिवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने दिसंबर के आखिरी दिनों में बारिश, कोहरा और शीतलहर के आसार जताए हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर को या रूम को गर्म बनाए रखना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ सस्ते रूम हीटर को अपना विकल्प बना सकते हैं.

ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और एमेजॉन समेत ऑफलाइन मार्केट मे ढेरों रूम हीटर के विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ किफायती रूम हीटर के बारे में बताने जा रहे हैं. इनकी कीमत 1 हजार रुपये से कम है. यहां तक कि इन्हें लेने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है.

Zigma रूम हीटर

Zigma Z-1136 Next Gen नाम का रूम हीटर सिर्फ 923 रुपये में मौजूद है. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. सेफ्टी के मद्देनजर इसमें थर्मल कट ऑफ का विकल्प शामिल किया गया है. इसमें गर्म करने के दो विकल्प मौजूद हैं, जो 1000 Watts और 2000 Watts के विकल्प मौजूद हैं. इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन भी शामिल की गई है.

मैक्सोटेक रूम हीटर

Maxotech Rigal PLus नाम का यह हीटर भी फ्लिपकार्ट पर मौजूद है और इसकी कीमत 1000 रुपये से कम है. इसमें यूजर्स के लिए बिना आवाज वाली कॉपर की मोटर इस्तेमाल की गई है. साथ ही इसमें स्पीड और हीट को कंट्रोल करने के लिए दो विकल्प दिए गए हैं.

लाइफलॉन्ग रूम हीटर

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Lifelong LLQH01 Inferno 800W नाम का हीटर भी मौजूद है, आईएसआई सर्टिफाइड है. इसे ऑपरेट करना बहुत ही आसान है. इसकी कीमत 899 रुपये है. यह 800W की बिजली की खपत करता है और इसका वजन 1.4 किलोग्राम है. गर्मी के लिए इसमें दो ट्यूब मौजूद है और उसके ऊपर जाली की सेफ्टी लगाई गई है.

ओर्पट रूम हीटर

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन से Orpat के रूम हीटर को सिर्फ 1,074 रुपये में खरीदा जा सकता है. व्हाइट कलर में आने वाला यह रूम हीटर काफी आकर्षक है. इसमें हीट के लिए दो सेटिंग दी गई हैं. साथ ही सामने की तरफ सेफ्टी ग्रिल दी गई है. बताते चलें कि अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं तब भी इसकी बॉडी ठंडी रहती है, जो सेफ्टी के मद्देनजर एक अच्छा फीचर है/tv-9

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement