liveaapnews : घटना मालदा के चांचल के स्वरूपगंज की है।पति ने पत्नी की हत्या कर घर में ही दफन कर दिया। पड़ोसियों ने पत्नी को न देखें जाने पर कुछ शक हुआ।यही शक सच में बदल गया जब मंगलवार दोपहर को घर की ओर से दुर्गंध आ रही थी। तब लोगों ने वहां जाकर देखा तो पाया कि गड्ढे में लाश पाया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मृतक का शव गड्ढा खोद कर बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान कालो बीबी 32 वर्षीय के रूप में हुई है।पुलिस ने पति को हिरासत में ले पूछताछ की बाद में पति मोहम्मद अली ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने कहा कि अन्य तीन और की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी पत्नी की हत्या क्यों की गई। पारिवारिक कारणों से या किसी अन्य कारण से हत्या की जांच पुलिस जांच करने में जुट गई है। हाल ही में मालदा के कालियाचक के घर में इसी तरह परिवार के सदस्यों की हत्या कर उन्हें दफना दिया गया था।इस बार चांचल में कालियाचक की घटना की पुनरावृत्ति से इलाके में दहशत का माहौल है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें