live aapnews : मालदा चांचल खेमपुर के कालीगंज इलाके में बाइक सवार दो युवकों के पास से तमंचा बरामद किया हुआ।जब तेज रफ्तार से जा रही बाइक फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे मोटरसाइकिल में रखे सामान गिर गए। स्थानीय लोगों ने बचाने के ख्याल से पहुंचे तो बाइक पर रखे बैग में पाइप गन मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।और पुलिस ने उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस दोनों बाइक सवार से पूछताछ करने पर बताया गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम मंसूर रहमान और तफीजुल शेख हैं। हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले है।
निवासियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने एक महिला को प्रताड़ित कर भागने के दौरान दोनों युवकों की बाइक से टक्कर हो गई।और गिरफ्तार कर लिए गए।
चांचल एसडीपीओ शुवेंदु मंडल ने बताया कि दोनों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन्हें आग्नेयास्त्र कहां और कैसे मिले।
बंदियों को सात दिन के रिमांड की मांग के साथ आज चांचल अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया।