Live aap news : मालदा मंडल राजभाषा विभाग के तत्वावधान में हिंदी के प्रशिद्ध साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती का आयोजन सिग्नल व दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र, मालदा में किया गया । अपर मंडल रेल प्रबंधक शिवकुमार प्रसाद एवं राजभाषा अधिकारी बाल मुकुंद श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रुप से प्रेमचंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
अपने संबोधन में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने प्रेमचंद को मिट्टी से जुड़ा हुआ साहित्यकार बताया। राजभाषा अधिकारी ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की।
इस अवसर पर आमंत्रित वक्ताओं में साहेबगंज से पधारे श्री विजय कुमार भारती,पूर्व राजभाषा संयोजक व प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद,दानापुर रेल मंडल में कार्यरत मैथली के सुप्रशिद्ध कवि विनय कुमार झा ,विमल और मालदा मंडल नियंत्रण में कार्यरत शैलेंद्र राम व्यास प्रमुख थे।
आमंत्रित वक्ताओं ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व, उनकी कहानियों, उनकी लेखनी पर विस्तृत चर्चा की ।
मंच का संचालन वरिष्ठ अनुवाद विद्या सागर राम और कनिष्ठ अनुवादक इन्द्र ज्योति राय द्वारा संयुक्त रुप से किया गया ।
अंत में श्री पवन कुमार पोद्दार, प्राचार्य सिग्नल व दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा उपस्थित अपर मंडल रेल प्रबंधक, राजभाषा अधिकारी और सभी उपस्थित व्याख्याताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।